Add To collaction

जीते जी

#MRI (magnetic resonance imaging)

जीते जी कब्र का एहसास,
अपने आप से प्यार कीजिए,
कभी अगर अकेले ही हैं तो
स्वयं पर भी एतबार कीजिए।

कुछ भी जैसा भी है समय
किसी का सगा नही होगा
कभी आपके पक्ष में तो,
कभी आपको दगा भी देगा।

क्या कभी रिश्तों को यहां
बांध कर कोई  रहा खड़ा है,
कितनी भी कोशिश कर लो
वो आजाद पंछी सा उड़ा है।

जिंदगी  एक सतत परीक्षा है
सफल कभी तो विफल कभी
संयम रखना हालत पर आप
करना कार्य की पहल कभी।

अनगिनत इच्छाएं लेकर,
बाधाओं को पार करना,
जीवन का उद्देश्य बनाकर
उन पर अधिकार करना।

कामयाबी की परिभाषा है
कोई हार कर भी सुखी है,
सबके लिए अलग है जीवन
कोई जीत में भी  दुखी है।

आप सम्हाल लेना खुद को
अपनी हस्ती मत मिटने देना,
अपने आप को मंथन करके
सारी शक्ति मत घटने देना।

प्रणाली श्रीवास्तव
स्वरचित
#pranalipoetriesforyou #साहित्यरत्न #reelsvideo 
#reelsviral #everyone 
#प्रणाली #poetry #fb

   10
3 Comments

अदिति झा

20-Nov-2022 08:56 PM

शानदार

Reply

Sachin dev

20-Nov-2022 05:06 PM

Nice 👌

Reply

Pranali shrivastava

20-Nov-2022 06:30 PM

Thanks

Reply